पर्यटकों के लिए अंडमान जाने का सही समय ।

अक्सर जब भी हम गर्मियों के मौसम से परेशान होकर या फिर गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए परिवार के साथ कोई ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहा water sports activities कर सके और गर्मियों से छुटकारा पा सकें तो हम अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह घूमने की सोचते है तो अक्सर यह बात हमारे दिमाग में आ जाती हैं की इस समय वहा का मौसम कैसा होगा? या फिर best season for andaman to visit इत्यादि जानकारी के लिए अक्सर हम अंडमान से संबंधित ब्लॉग्स पड़ते हैं जिसमे summer season और winter season दोनो को ही पर्यटकों के लिए सबसे best season बताया गया है
मगर आपको बता दे की पर्यटक कभी भी अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में घूमने आ सकते हैं और सभी पर्यटक स्थलों की यात्रा व water sports activities कर यहाँ के समुद्र तट के पास स्थित रिसोर्ट मे आराम कर सकतें है। इसमें कोई भी चिंता कि बात नहीं है क्योंकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की पूरी जलवायु tropical है, जिसके कारण यहाँ पर लगभग साफ़ वतावरण बना रहता है। लेकिन यह द्वीप बंगाल की खाड़ी मे मौजूद होने के कारण यहाँ के मौसम में कभी भी बदलाव आ सकते है हवा के साथ बारिश का होना यहाँ आम बात होती है। जिससे पर्यटकों को थोड़े मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ऐसी स्थिति मे सारे जलयान कुछ दिन के लिए बंद रहते है।
Summer season में अंडमान घुमने का सही समय
यदि हम बात करे summer season और winter season की तो यह season पर्यटकों के लिए इसलिए अच्छा बताया गया है क्योंकि इस समय भारत में अधिकांश स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी होने के कारण, पर्यटकों के लिए अपने परिवारों के साथ छुट्टियां बिताने का यह सही समय होता है। पर्यटक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में घूमने के लिए गर्मियों को सबसे अच्छा समय मानते है। यह season जनवरी के महीने में शुरू होता है और अप्रैल के अंत तक रहता है। यदि आप water sports lover है।
तो यह summer session आपके लिए best season है क्योंकि आप जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग जैसे water sports activities में भाग ले सकते हैं। साथ ही प्रशासनों द्वारा beaches में पर्यटकों के लिए events भी कराएं जाते है जहां आप अपने खूबसूरत लम्हों को कैद कर सकते हैं और समुंद्री तटों में लगे मेलो का आनंद लें सकते है। यहां गर्मी के दौरान, औसत तापमान न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जिसके कारण आप सभी पर्यटक स्थलों की यात्रा कर यहाँ के समुद्र तट के पास स्थित रिसोर्ट मे आराम कर सकतें है।
इस summer season मे आप अपने पार्टनर के अलावा अपने पुरे परिवारों के साथ भी इस द्वीप की यात्रा कर सकतें है क्योंकि इस समय आपके किसी भी यात्रा कार्यक्रम मे कोई बाधा नहीं आएगी। भले ही यहाँ पर आपको दोपहर के समय तेज धुप का समना करना पड़े लेकिन सुबह और शाम के समय आकर्षण स्थलों की यात्रा करने का आपको मौका मिलेगा ।
आपको जानकारी के के लिए बता दे की Radhanagar beach को 2004 में टाइम मैगज़ीन द्वारा एशिया में सर्वश्रेष्ठ समुद्र तट और दुनिया में 7 वां सबसे अच्छा समुद्र तट का खिताब मिला है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां हर साल विदेशी पर्यटक और भारत के पर्यटक लाखों की गिनती में घूमने और समुंद्री तटों का आनंद लेने आते है।
पर्यटक अपने पूरे परिवार के साथ जाकर इस summer session को अच्छी तरह से एंजॉय कर सकते हैं। पर्यटकों को रुकने के लिए beaches के नजदीक काफ़ी रिसोर्ट्स भी बनाए गए हैं ताकि पर्यटक आपने इस summer session का आनंद लें सके। पर्यटक यहां जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग, स्नोर्कलिंग जैसे water sports activities में भाग ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ