Voter ID Card को Aadhar Card से घर बैठे कैसे लिंक करे?
दोस्तो आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर जहा आपको ढेर सारी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है आज ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताने जा रहे है आशा करता हु की आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण होगी। यदि जानकारी महत्वपूर्ण लगे तो हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।
यदि आपको नहीं पता है तो आपको बता दू की चुनाव आयोग (Election Commission) ने फर्जी वोटो को रोकने के लिए Voter Card को Aadhar Card से लिंक करने के लिए मुहिम शुरू की है। जिसकी समय सीमा 31 मार्च, 2023 तक की तय की गई है। इस पहल से फर्जी वोटो को रोका जा सकेगा । यदि आपने भी अभी तक अपना Voter Card को Aadhar Card से लिंक नही कराया है तो जल्द ही ये काम कर लें।
- यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप Google Play Store से Voter Helpline App इंस्टॉल कर लेंगे। यदि ऐप पहले से ही इंस्टॉल है तो उसे latest अपडेट कर लेंगे।
- Voter Helpline ऐप को ओपन करते समय सबसे पहले आपको disclaimer को एक्सेप्ट करना है और " I Agree" को क्लिक करना है।
- उसके बाद अपको भाषा चुनने को बताया जाएगा आप जिस भी भाषा को चुनना चाहते है उस भाषा को सलेक्ट करके "Get Started" को क्लिक करेगे।
- आगे आप देखेंगे कि एक नया पेज आपके सामने आ जाएगा जिसमे Voter Card से संबंधित कई प्रकार के ऑप्शन दिए होंगे लेकिन हम अपने Voter Card को Aadhar Card से लिंक करना है तो हम "Voter Registration" पर क्लिक करेगे।
- Voter Registration पर क्लिक करने पर हम अगले पेज पर पहुंच जायेंगे जहा हमे लास्ट ऑप्शन "Electoral Authentication Form (Form 6B)" पर क्लिक करेगे।
- जैसें ही हम क्लिक करेगे उसी समय Form 6B का पेज हमारे सामने खुल जायेगा उसकी ठीक नीचे "Lets Start" पर क्लिक करेगे।
- Let's Start पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर एंटर कर देना है उसके बाद "Send Otp" पर क्लिक करना है।
- उसके तुरंत बाद आपके फोन में Otp आ जायेगा और आप अपने फोन पर आए OTP को लिख देंगे और "Verify" के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Verify करने के बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जायेगा जिसमे दो ऑप्शन दिए होंगे (a) I have Voter ID Number (b) I don't have Voter ID Number
- यदि आपके पास Voter ID Number है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करेगे। यदि आपके पास वोटर आईडी नंबर नही है तो आप सेकंड ऑप्शन को चुनेंगे और अपने details को भरेंगे और आपको आपका Voter ID Number मिल जाएगा।
- यदि आपके पास Voter ID Number है तो पहला ऑप्शन चुनेंगे और उसके बाद अपना Voter ID Number एंटर करेगे और अपना राज्य चुनेंगे फिर "Fetch details" पर क्लिक करेगे।
- जैसे ही आप fetch details पर क्लिक करेगे आपके सामने आपके Voter Card की सारी डेटल्स आ जाएगी उसके बाद आप "Next" पर क्लिक करेगे।
- Next पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म 6b ओपन हो जायेगा और Aadhar Card से लिंक करने का ऑप्शन आ जाएगा।
- Aadhar Card वाले ऑप्शन पर हमे अपना आधार नंबर लिखना है उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और प्लेस लिखना है उसके बाद "Done" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दिन करने के बाद आपकी सारी डिटेल्स को verify करने को कहा जाता है verify करने के बाद आप "Confirm" पर क्लिक करेगे।
- उसके बाद अपको successfully का popup मैसेज शो होगा जिसपर आपका application ka reference number generate होकर आ जाएगा
- अंत आपकी application दर्ज हो चुकी है और सरकार द्वारा आपका application को verify करने के बाद कुछ दिनों में आपके Aadhar Card se Voter ID Card लिंक हो जायेगा।
टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी Voter ID Card को Aadhar Card से लिंक करा सकते है जाने कैसे:-
SMS के जरिए ऐसे करें Aadhar Card से Voter ID Card लिंक-
SMS के जरिए भी Voter Card को Aadhar Card से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसके लिए 166 या 51969 पर ECILINK< SPACE> फोर्मेट में SMS भेजना होगा। ECILINK के बाद अपना EPIC नंबर और आधार नंबर लिखना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: नीचे दिए गए फोर्मेट में SMS भेजें।
ECILINK<SPACE>EPIC NO. OF VOTER ID CARD NO.>SPACE><AADHAAR NO.>
स्टेप 2: इस मैसेज को 51969 या 166 पर भेज दें।
FAQ(frequently asked questions)अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
1.यदि हमारे पास Aadhar Card नंबर ना हो तो कैसे लिंक करे?
उत्तर= यदि आपके पास Aadhar Card नंबर नही है तो आप I Am not able to furnish my Aadhar number because I don't have Aadhar number वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगे।
उसके बाद आप देखेंगे कि आपके पास document upload करने का ऑप्शन आ चुका है और आप passbook with photograph, Pan Card, Driving Licence etc स्कैन करके "upload" वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है। उसके बाद ऊपर दिए गए 15,16,17 स्टेप्स को फॉलो करके अपनी application का reference नंबर जेनरेट कर सकते हैं।
2. यदि हमारे पास स्मार्टफोन न हो तो कैसे ऑफलाइन करे Aadhar Card को Voter ID Card से लिंक?
उत्तर= यदि आपके पास स्मार्टफोन नही हैं तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी Voter ID Card को Aadhar Card से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए हर राज्य में कई बूथ स्तर के अधिकारी, बीएलओ की ओर से समय-समय पर कैंप लगाए जाते हैं । यहां आप अपने आधार और वोटर आईडी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपने बीएलओ को सौंपें। लिंकिंग के बारे में आपके बीएलओ द्वारा आपको सूचित किया जाएगा।
अंत मै आशा करता हु की अपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी। यदि आपको यह जानकारी मेहतपूर्ण लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले। यदि आपको हमे कुछ सलाह या फिर feedback देना हो तो नीचे कमेंट पर जरूर दे आपका फीडबैक हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ