NVSP पोर्टल से घर बैठे ही Voter ID Card को आधार कार्ड से लिंक करे । NVSP portal se ghar baithe hi Voter ID Card ko Aadhar Card se link kare
स्टेप 1
Voter id card को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको https://www.nvsp.in/ पर क्लिक करना है।
स्टेप 2
उसके बाद आपको इस पोर्टल पर आकर Login कर लेना है । आपको "Login" पर क्लिक करना हैं और अपना username तथा password यहां अंकित कर देना है। यदि आपने username और password नहीं बनाया है तो "Don't have account, register as a new user" पर क्लिक करना है।
स्टेप 3
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर और captcha code लिखना है उसके बाद अपको
"send OTP" पर क्लिक करना है।
स्टेप 4
आप देखेंगे की आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे मोबाइल नंबर captcha code और OTP को अंकित करने के लिए "Verify" पर क्लिक करना है।
स्टेप 5
उसके बाद अपको यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड का नंबर है तो आप "I have Epic number" पर क्लिक करें।
स्टेप 6
उसके बाद Epic number, email, password, confirm password, भरने के बाद "Register" पर क्लिक करेगे तो आपका अकाउंट successfully registered हो जायेगा।
स्टेप 7
अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप फिर Login वाले ऑप्शन पर आ जायेगे। आपके द्वारा अभी बनाए गए पासवर्ड और username को यहां डालेंगे। Username, password, captcha कोड डालने के बाद "Login" पर क्लिक करना है।
स्टेप 8
Login पर क्लिक करते ही आप सफलतापूर्वक लॉगिन ही जायेगे और आपके सामने पोर्टल का जो इंटरफेस है कुछ इस तरह से आ जायेगा जिसमे आप देखेंगे की आपके सामने विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिए गए है। परंतु हमे अपना Voter ID Card को आधार कार्ड से लिंक करना है तो हम "Information of Aadhar number by existing electors" पर क्लिक करेगे।
स्टेप 9
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप एक नए पेज पर आ जायेगे जिसमे आपको "form 6B" ( letter of information of aadhar number for the purpose of electoral roll authentication) पर क्लिक करना है।
(यदि आप Offline लिंक करना चाहते हो तो भी आप फॉर्म 6B के सामने दिए गए pdf को डाउनलोड कर सकते है और आप फॉर्म भरकर अपने BLO को जमा दे सकते है। या फिर आपके तहसील ऑफिस में भी आप यह फॉर्म जमा करा सकते है।)
स्टेप 10
जैसे ही आप फॉर्म 6B पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप देखेंगे की आपके सामने फॉर्म 6B ओपन हो चुका है जिसमे पहले से ही आपकी Voter ID Card की सारी डिटेल्स दी गई है। क्युकी हमने लॉगिन करते समय अपना Epic number डाला था जिससे आपकी Voter ID Card की सारी डीटिल्स अपके सामने आ जाएगी।
यदि आपके सामने दी गई डिटेल्स में कुछ मिसिंग है तो आप उन डिटेल्स को भरेंगे जैसे आपका फोन नंबर और ईमेल आईडी को लिखेंगे।
स्टेप 11
उसके ठीक नीचे "I have Aadhaar number" पर क्लिक करेगे।
स्टेप 12
उसके बाद Aadhar number को लिखना है और जगह का नाम लिखना है जहा का आपका Voter ID Card है उसके ठीक नीचे Date और CAPTCHA code लिखना हैं ताकि आपका voter ID card को Aadhar Card से लिंक किया जा सके और उसके बाद "Preview" पर
क्लिक करना है।
स्टेप 13
जैसे ही आप Preview पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप ने भरी हुई डिटेल्स दिखाई जायेगी यदि आपसे कुछ गलत भरा गया हो तो आप आसानी से बैक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दुबारा अपनी डिटेल्स को सही तरीके से भर सकते है आप इसको "Print" पर क्लिक करके इसकी कॉपी save और प्रिंट भी निकल सकते है।
स्टेप 14
यदि आपने अपनी सारी डिटेल्स को सही भरा है और इसमें कोई भी गलती नहीं है तो आप "Submit" पर क्लिक करेगे।
स्टेप 15
आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेगे तो आप देखेंगे की आपके Application successful सबमिट हो चुकी है साथ ही अपको Reference ID भी दी जाती है जिसे आप आसानी से ट्रैक करके पता कर सकते है की आपका Voter ID Card को Aadhar Card से लिंक किया गया है या नहीं। आपको अपनी एप्लिकेशन को ट्रैक
करने के लिए आप "Track Status" वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगे और आपको दिए गए Reference नंबर को यहां सबमिट करेगे।
स्टेप 16
जैसे ही आप सबमिट करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। जिसमे आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स को सरकार द्वारा verify किए जाने के बाद Accepted लिखा दिखाई देगा। जिसका मतलब सरकार द्वारा आपके द्वारा दी गई डिटेल्स को verify करके आपके Voter ID Card को Aadhar Card से लिंक कर दिया गया है।
दोस्तो आशा करता हूं की आपको हमारी पोस्ट अच्छी और महत्वपूर्ण लगी होगी। आशा करतें है की हमारी पोस्ट को आप अपने मित्रो के साथ भी सांझा करेंगे ताकि वह भी घर बैठे अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सके। धन्यवाद।
आगे पढ़े
Voter helpline app से कैसे Voter ID को Aadhar Card से लिंक कराए
FAQ (Frequently asked questions)
प्रशन 1: यदि किसी के पास आधार कार्ड न हो तो वह कैसे अपने वोटर आईडी कार्ड को लिंक कराएगा?
उत्तर 1: यदि आपके पास Aadhar Card नही है तो भी कोई चिंता की बात नहीं हैं। आप "I am not able to furnish my Aadhar number because I don't have an Aadhar number. Therefore, I hereby submit a copy of one of the following documents." पर क्लिक करेंगे।
उसके बाद "Type of documents" पर क्लिक करेगे तो आपके सामने कई सारे डॉकम्नेट्स आ जायेगे जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि। आपको कोई एक ऑप्शन सलेक्ट करना है और उसकी स्कैन कॉपी को choose ऑप्शन मैं जाके सबमिट कर देना है। उसके बाद ठीक वैसे ही place, Date और captcha code को भर सकते है।
प्रशन 2: यदि आपका reference id number खो गया हैं तो कैसे दुबारा मिलेगा?
उत्तर 2: यदि आपका reference नंबर खो गया है तो आप nvsp के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे और आप देखेंगे की आपके द्वारा दी गई एप्लिकेशन के सभी रेफरेंस नंबर आपके सामने आ जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ