YONO SBI ऐप में घर बैठे कैसे करे रजिस्ट्रेशन 2022 । How to register in YONO SBI application
स्टेप 1
स्टेप 2
स्टेप 3
(क) Existing SBI Customer
(ख) New to SBI
यदि आपका पहले से SBI Bank मे एकाउंट है और आप YONO SBI में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको पहले दिए "Existing SBI Customer" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6
उसके बाद आपके सामने SMS की परमिशन मांगी जाएगी तो आप "Allow"पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 7
स्टेप 8
स्टेप 9
(ख)Register with account details
यदि आपके पास ATM Card या फिर Debit Card हैं तो आपको फर्स्ट वाले ऑप्शन "Register for yono with my ATM Card" पर क्लिक करना है। आपको बता दे की यदि आप फर्स्ट ऑप्शन को सलेक्ट करते है तो आपको Bank visit करने की आवश्यकता नहीं है।
स्टेप 10
स्टेप 11
स्टेप 12
जिसमे पहले में 1. View 2. Limited 3. Full का ऑप्शन दिया गया है।
अगर आप "View" वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप अपने एकाउंट का बैलेंस चेक कर सकेंगे, house loan certificate, interest certificate, account statement डाउनलोड कर सकते है। परंतु कोई भी पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है।
यदि आप "Limited" वाले ऑप्शन को स्लेक्ट करते है तो सिर्फ आप अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है, fix deposit कर सकते है, recurring deposit aur mutual fund इत्यादि कर सकते हैं परंतु किसी को आप पैसे ट्रांसफर नही कर सकते।
यदि आपको अपने yono sbi का पूरा इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको तीसरे स्थान पर दिए गए "Full" पर क्लिक करे ।
स्टेप 14
उसके बाद Set Internet Banking details का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Username, password और re enter password बनाना है। आपको बता दे की Username कम से कम 3 अंक या फिर 20 अंक तक रख सकते है जैसे आप अपना नाम रख सकते है लेकिन अपको अपने नाम के साथ कोई अंक बिना जगह छोड़े लिखना होगा। उसके बाद अपको पासवर्ड कम से कम 20 अंको का होना चाहिए तथा पासवर्ड में नंबर के साथ साथ स्पेशल डिजिट और लेटर का उपयोग करके आपको पासवर्ड बनाना है जैसे Rajesh7593@ उसके बाद re enter password में भी वोह ही password डालना है जो अपने ऊपर पासवर्ड में डाला था।
इसके बाद आपको "Confirm" पर क्लिक करना है। जैसे ही आप confirm पर क्लिक करेगे तो आपके सामने Successful का पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप 18
स्टेप 21
इसका मतलब आपका YONO ऐप में रजिस्ट्रेशन हो गया है। इस Mpin का इस्तेमाल करके आप जब भी कभी YONO ऐप को ओपन करना चाहेंगे तो आप सिर्फ 6 अंको को डाल कर आप आसानी से YONO ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अंत आशा करते है की हमारे इस ब्लॉग से आपको काफी कुछ जानकारी मिली होगी यदि आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा या फिर कुछ फायदा हुआ हो तो हमारे इस ब्लॉग को अपने मित्रो को जरूर भेजे और कॉमेंट पर अपनी राय जरूर दे ताकि हम अपनी कमियों को दूर कर सके। धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ