Aadhar Card में पता कैसे बदले । How to change address in Aadhar Card

 

Aadhar Card में पता कैसे बदले । How to change address in Aadhar Card
Description

Aadhar card में अब घर बैठे कैसे पता बदले?

दोस्तो आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में जहा आपको Aadhar card में पता कैसे बदले का बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी जाएगी। जैसे की आप जनतेभी है की भारत में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है चाहे आपको पासपोर्ट बनाना होनी किसी एयरपोर्ट पर अंदर जाना हो तो सबसे पहले आपका अपना आधार कार्ड चेक करते है। अब तो aadhar card को वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड, राशन कार्ड, बर्थ सेरिटफिकेट और ना जाने कितने दस्तावेजों के साथ लिंक कर दिया गया है। यदि हम बात करे अपने आधार कार्ड में करेक्शन करने की तो इस समस्या का हल करने के लिए भी UIDAI की तरफ स अनेकों प्रयास किए गए है ताकि लोगों को आधार कार्ड में अपडेट्स कराने मेंं किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। हम आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर खुद भी घर बैठे अपने आधार कार्ड का पता बदल सकते है। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है। तो चलिए जानते है कैसे हम खुद घर बैठे ही Aadhar Card का पता बदल सकते है ।

स्टेप 1

Aadhar Card को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिशियल साइड https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करना है। यहा क्लिक करने के बाद लॉगिन का ऑप्शन दिया गया है आपको Login पर क्लिक करना है। उसके के बाद आप देखेंगे की एक नया पेज आपके सामने आ जाएगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर और captcha code को अंकित करना है उसके बाद send OTP पर क्लिक करना है।

स्टेप 2

जैसे ही आप send करेगे आपके फोन में एक OTP आयेगा उसे आप अंकित कर देंगे।फिर Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप login पर क्लिक करते है आपके सामने सर्विस का एक डैशबोर्ड आ जायेगा। इस dash board में आप क्या क्या कर सकते है यह बताया गया है। यदि आप आधार को करेक्शन करने वाले है तो सबसे पहले आप Profile पर क्लिक करना है यहा आप देख सकते है की आपको अपने आधार कार्ड मे क्या क्या करेक्शन करना है।

स्टेप 3

उसके बाद आपको update Aadhar online पर क्लिक करेंगे। आपकी जानकारी के लिए आपके सामने यह दर्शाया गया है की आधार कार्ड का जो प्रोसेस होगा या फिर किस डेट में कौनसी कैटेगरी में काम होने वाला है आपके सामने विस्तारपूर्वक आ जाएगा। आगे जाने के लिए Proceed to update Aadhar पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 4

जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमे आप देखेंगे की आप आधार कार्ड में विभिन्न प्रकार की अपडेट्स कर सकते है जैसे Address, Name, Gender, Date of Birth, Language। आप जिस कैटेगरी में अपडेट या करेक्शन करना चाहते है तो उस कैटेगरी में क्लिक करेगे। जैसे की यदि आप Address को अपडेट या फिर करेक्शन करना है तो आप Address पर क्लिक करेगे फिर Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 5

जैसे ही आप Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करते है तो आपके सामने जो भी आपके आधार कार्ड की address की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। यदि आप भी एड्रेस को चेंज करना चाहते है तो आपको Details to be uploaded के ठीक नीचे अपना address अंकित कर देगे उसके बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपको अपना कोई सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स भी देना होगा डॉक्यूमेंट्स को आप डिजिलॉकर या फिर अपने फ़ोन की गैलरी या फाइल से भी अपलोड कर सकते है। आपको इसमें किसी एक पर क्लिक करना है ।

स्टेप 6

जैसे ही आप किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करते है तो उसके ठीक नीचे select valid supporting documents types का ऑप्शन आता हैं उसमे क्लिक करते है तो आपके सामने विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन दिए जाते है आप इनमें से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करके इन्हे अपलोड कर सकते है। जैसे ही आप कोई भी डॉकयुमेंट को सलेक्ट करते है उसके बाद आपको एक document advisory का pop up massage आ जाता है। जिसमे बताया जाता है की यदि हम कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे Voter ID Card को सलेक्ट करते है तो आपको डॉक्यूमेंट के दोनो तरफ डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है, डॉक्यूमेंट में आपकी फोटो होनी चाहिए, और आपका Voter ID Card में नाम दर्ज होना चाहिए और फिर Ok के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 7

उसके बाद नीचे view details and upload document पर क्लिक करते है तो continue upload वाला pop up मैसेज शो होगा उस पर क्लिक करने के बाद आपने जिस भी लोकेशन में आपने अपना डॉक्यूमेंट रखा है वहा से अपलोड करेगे। डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद अपको फिर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने जो भी आपने address अंकित किया होगा आपके सामने आ जाएगा। यदि आप फिर कुछ सुधार करना चाहते है तो आप Edit वाले ऑप्शन पर जाकर फिर करेक्शन कर सकते है। यदि आपके द्वारा अंकित किया गया एड्रेस सही है तो आपको नीचे दियेबगाए terms and condition को स्वीकार करना है। उसके बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 8

उसके बाद आपके सामने payment का ऑप्शन आ जाता है। जिसमे आपको अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करने का ₹50/ देने होंगे। उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और उसके ठीक नीचे Make Payment का ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप कोई भी मोड से Payment कर सकते है जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या फिर आप नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते है। जैसे ही आप पेमेंट कर देते है तो आपके सामने ट्रांजेक्शन स्टेटस success लिखा आ जाता है, पेमेंट डेट एंड टाइम भी शो हो जाता है साथ ही पैसे कितने दिए है वोह भी आपके सामने आ जाता है। आप इस स्लिप को डाउनलोड भी कर सकते है डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको download acknowledgement का ऑप्शन पर क्लिक करना है आप इसे डाउनलोड कर के रख सकते है और साथ ही आपकी रिक्वेस्ट भी दर्ज हो चुकी है। Acknowledgement slip में URN नंबर भी दिया जाता है जिससे आप कभी भी अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस aadhar card की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते है परंतु इसमें 24/48 घंटे का समय लगता है और 15 दिन बाद आपका आधार कार्ड का अपडेशन भी हो जाता है और आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाता है आप कभी भी इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। आशा करते है की आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा और आपने इस ब्लॉग से कुछ न कुछ जानकारी हासिल की होगी। यदि आपको भी हमारा ब्लॉग अच्छा लगता है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले। यदि आप कोई भी फीडबैक या सुझाव देना चाहते है तो कृपया करके कॉमेंट में जरूर लिखे। धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ