How to reduce electric bill / बिजली का बिल कैसे कम करे

 

बिजली के बिल को कैसे कम किया जाए?

                यदि आप का भी electric bill ज्यादा आने लगा है तो ऐसे में आप भी परेशान हो जाते है कि किस प्रकार electric bill को कम किया जाए और ऐसी ही स्थिति में आपके सामने लेकर आए है वह स्रोत जिसके माध्यम से ना केवल बिजली बिल कम कर सकते हैं, बल्कि आने वाले समय में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरा कर सकते हैं। वर्तमान युग में अगर कुछ सर्वाधिक चीजों की लिस्ट बनाई जाए तो उसमें निश्चित रूप से बिजली ऊपरी क्रम में होगी। आज का मनुष्य बिजली के बिना अपने जीवन की कल्पना शायद ही कर सकेगा, पर मुश्किल तब हो जाती है जब यही बिजली आपके ऊपर आर्थिक बोझ का एक बड़ा कारण बन जाती है। अर्थात आपके पास भारी संख्या में ज्यादा मात्रा में बिजली बिल आने लगता है। ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं कि आखिर यह सोचते है की how to reduce electric bill? और ऐसी ही स्थिति में आपके सामने लेकर आए हैं, वह स्रोत जिसके माध्यम से ना केवल बिजली बिल कम कर सकते हैं, बल्कि आने वाले समय में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह कौन सा बदलाव है जो अगर आप अपने घर में करते हैं तो तकरीबन 3000 से अधिक रुपए प्रति महीने आप बचा सकते है

एयर कंडीशनर


            एयर कंडीशनर आप यह जान लीजिए कि बिजली बिल सबसे ज्यादा एसी एयर कंडीशनर के माध्यम से ही बढ़ता है, अगर आपके घर में चलता है, तो निश्चित रूप से आप का बिजली बिल काफी ऊपर आएगा। ऐसे में क्या आपने यह ध्यान दिया है कि आपके एसी की सर्विस हुई है कि नहीं ! अगर नहीं हुई है तो आप यह जान लीजिये कि आपका ऐसी ना केवल कम ठंडा करेगा बल्कि बिजली भी ज्यादा कंज्यूम करेगा। ऐसे में आपको तत्काल ही अपने एसी की सर्विस करा लेनी चाहिए। इससे न केवल कूलिंग डबल होगी बल्कि साफ हवा भी आपको मिल सकेगी। इसके अलावा आपको बता दें कि इनवर्टर एसी आ रहे है, इनर्टर एसी अगर आपके पास 5 स्टार का है तो आप यकीन मानिए कि आपका बिजली बिल काफी कम हो जाएगा।

गीजर 


गीजर इसी प्रकार सर्दियों के मौसम में गीजर आपके लिए बड़ी टेंशन का कारण बनता है, तो आप अपने घर में बिजली गीजर की जगह गैस गीजर का प्रयोग कीजिए। इस तरीके से भी आप electric bill reduce कर सकते हैं। यह बेहद आसानी से ना केवल पानी गर्म करता है बल्कि आपकी बिजली की खपत को भी कम करके आप को राहत दिलाने का कार्य करता है। तो देखा आपने अगर आप अपने घर में इन चीजों का ध्यान रखते है, तो ना केवल आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा बल्कि बिजली बिल भी आपके पास काफी कम आएगा। इसके अलावा कुछ और टिप्स की बात करें तो शहरों में लोग उन जगहों पर भी बिजली बेकार की खर्च करते हैं जहां उनको आवश्यकता नहीं होती है। यह छोटी-छोटी बातें है, जैसे कमरे की लाइट या • पंखा लगातार चलते रहना, आप बहुत सारे घरों में देखेंगे कि एक से अधिक जगहो पर लाइट जलती रहती है, पंखे चलते रहते है और लोग उसे ऑफ तक नहीं करते हैं। यहां तक कि बच्चों की भी आदत पड़ जाती है, ऐसे में आप को जागरूक होने की जरूरत है और यह जागरूकता आपकी बिजली बिल तो बचाएगी ही साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाएगी।

 पुराने बल्ब को नए led बल्ब से बदले

                        इस बात से नकारा नहीं जा सकता हैं की पुराने जमाने  में हमारे पास ऐसे led बल्ब नहीं हुआ करते थे जिससे electric bill me कटौती की जा सके परन्तु अब हमारे पास ऐसे led बल्ब मौजूद है जिसको उपयोग में लाया जा सकता है और ज्यादा आने वाले बिजली बिल को रोका जा सकता है। यदि हम बात करे पुराने फिलामेंट बल्ब और सीएफएल की तो यह बहुत अधिक बिजली की खपत करते हैं।  अगर उन्हें एलईडी बल्ब से बदल दिया जाए, तो न केवल आपका बिजली का बिल कम होगा, बल्कि रोशनी भी दोगुनी हो जाएगी।  अगर आंकड़ों की बात करें तो 100 वॉट का फिलामेंट बल्ब 10 घंटे में एक यूनिट बिजली की खपत करता है।  जबकि 15 वॉट का सीएफएल 66.5 घंटे में एक यूनिट बिजली की खपत करता है।  वहीं, 9 वॉट की एलईडी 111 घंटे बाद एक यूनिट बिजली की खपत करेगी।

जब आप काम पूरा कर लें तो उपकरण को बंद करना न भूलें

        अक्सर ऐसा होता है कि हम बिना लाइट, पंखा और एसी बंद किए कमरे से बाहर निकल जाते हैं जो सही नहीं है।  उपयोग में न होने पर बिजली के उपकरणों को बंद कर देना चाहिए।  इससे आप बिजली की बर्बादी से बच पाएंगे और आप electric bill reduce भी कर सकते हैं।  यह बिजली बचाने का सबसे आसान तरीका है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ