गांधी पार्क (GANDHI PARK) Port Blair Andaman and Nicobar Islands ands

 

गांधी पार्क (GANDHI PARK) 




यह पार्क गांधीजी के नाम से रखा गया है यह पार्क Aberdeen मे ही स्थित है। इस पार्क की Aberdeen Bazar से दूरी महज 2 किलोमीटर की है इसी के साथ ही इन द्वीपों के राज्यपाल का बंगला भी कुछ ही दूरी पर है। इस पार्क में  ऐतिहासिक मंदिर जैसे जापानी मंदिर के साथ-साथ एक बंकर भी है जोकि जापानियो ने अपनी सुरक्षा के लिय ऐसे कई बंकर बनाए जो की अभी भी इन द्वीपों पर दिखाई देते है।
इस पार्क में चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है जो कि पर्यटकों को अपने और खींचती है। इसमें बच्चो के लिए रेलगाड़ी की छोटी पटरी भी बनाई गई है जिसमे छोटे बच्चे खेलने को उकसुक्त रहते है। इस पार्क में एक बड़ा तालाब भी है जिसमे पैडल बोट की सवारी मात्र २० रुपए में की जा सकती हैं। पर्यटको के लिए यह पूरे दिन खुला रहता है।

आगे पढ़िए


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एबरडीन बाजार, पोर्ट ब्लेयर की कुछ रोचक बातें। Aberdeen bazar, Port Blair ki kuch rochak batey:—

Ross island: अंडमान का ऐतिहासिक रत्न! Ross island: Historical gem of Andaman

श्री विजयपुरम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर।