फ्लैग प्वाइंट (FLAG POINT)
जब दिनांक 30 दिसंबर 1943 को नेताजी ने भारत का झंडा पहली बार फहराया था इसी दिन को याद रखते हुए तथा आजाद हिंद सरकार की 75 वीं वर्षगांठ और भारत की धरती पर पहला झंडा फहराने के अवसर पर, माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 के 30 वें दिन इस स्थान पर भारतीय ध्वज फहराया था। यह फ्लैग प्वाइंट ठीक समुंद्री तट से जुड़ा हुआ है और मरीना पार्क से कुछ ही दूरी पर है। रॉस द्वीप व सरकारी प्रेस के सामने स्तिथ है। पर्यटक बड़े ही उत्साह से इस स्थान पर आकर अपने आपको गौरशाली महसूस करते है। अक्सर शाम को पर्यटक अपने परिवारों के साथ इस फ्लैग प्वाइंट पे आते हैं।
फ्लैग पॉइंट कैसे जाए? How can be reach Flag Point?
फ्लैग प्वाइंट शहर के केंद्र से बहुत दूर नहीं है; यह पर्यटक हॉटस्पॉट- राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से 10-15 मिनट की पैदल दूरी पर है। हम आपको वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से फ्लैग पॉइंट तक पैदल चलने की सलाह देते हैं। हम आपको इस पैदल यात्रा का सुझाव देते हैं। फ्लैग प्वाइंट की ऊंचाई अधिक होने के कारण इसको मरीना पार्क से भी देखा जा सकता है इस जगह से Flag Point तक की पैदल दूरी दिलचस्प है क्योंकि आपको अंडमान की सबसे कम ट्रैफिक वाली और सबसे कम प्रदूषित सड़कों में स्वस्थ चलने का मौका मिलता है। Flag Point जाने के लिए समुंद्री तट से सटी हुई सड़क के साथ साथ लोगों के लिए पैदल चलने की एक खूबसूरत पट्टी भी बनाई हुई हैं जिसमे बहुत ही खूबसूरत पत्थरों से सड़क पट्टी की सजावट की गई है। सड़क पट्टी में चलने के दौरान आपको बहुत सरिया कुर्सियां भी लगी दिखाई देगी जिसमे पर्यटक बैठ के खुली हवा में सड़क के पास ही फूड कोर्ट की दुकानों से शरबत तथा कुछ चटपटा खाते खाते समुंद्री तट का आनंद ले सकते है। पर्यटकों को समुंद्र में चलती नौकाएं व समुंद्री लहरे देखने का अवसर प्राप्त होगा। चलने के दौरान पर्यटकों को सरकारी कॉलेज जो की अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह का सबसे बड़ा कॉलेज है देखने को मिलेगा। समुंद्री हवा का आनंद लेते लेते कब आप Flag Point पहुंच जायेंगे आपको पता भी नही चलेगा। अंत अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा के दौरान पर्यटक Flag Point जरूर आए क्योंकि आप उस स्थान को देखकर गर्व और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे जहां पहली बार भारतीय ध्वज को बड़े गर्व के साथ फहराया गया था। इसके ठीक सामने पर्यटकों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप दिखाई देगा जो कभी अंग्रेजो के समय इस द्वीपसमूह की राजधानी हुआ करती थी और जहा बड़ी ही सूझबूझ के साथ कॉनोलियो, चर्च, क्लब स्विमिंग पूल इत्यादि का निर्माण हुआ था। Flag Point शाम को ज्यादा आकर्षित लगता है इसमें लगी हुई लाइटें और शाम की ठंडी ठंडी हवा पर्यटकों को बैठने के लिए अपनी ओर आकर्षित कर देती है कभी कभी यहां के लोकल क्लब द्वारा गीत संगीत का आयोजन भी किया जाता है। जिसमे देश भक्ति से लेकर बॉलीवुड गाने गाकर पर्यटकों को मोहित कर देते है। इसलिए शाम के वक्त लोगो का जमावड़ा ज्यादा होता हैं।
0 टिप्पणियाँ