कार्बिन स्कॉव (Corbyn's Cove Beach) पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह


कार्बिन स्कॉव (Corbyn's Cove Beach)



कार्बिन स्कॉव बीच  Aberdeen से  लगभग  6 किलोमीटर की दूरी पर अंडमान का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। इस स्थान की खूबसूरती देखती ही बनती है  Corbyn's Cove Beach में होटल, रेस्टोरेंट, बार, चेंजिंग रूम, एडवेंचर वाटर-स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर मौजूद बंकर जो की अंग्रेजो के बाद जापानियों ने बनाए थे आज भी देखने को मिलते है। इस  समुंद्री तट पर नारियलों के काफी पेड़ दिखाई देते हैं जिसके नीचे धूप सेंकने के लिए बेंच बनाए हुए है तथा पर्यटकों के लिए शौचालय व आराम करने की सुविधा भी दी गई है। अक्सर इस beach पर प्रशासन द्वारा मेले भी लगते रहते है जिसमे सांस्कृतिक प्रोग्राम, डांसिंग, सिंगिंग और नाटक्या प्रोग्राम होते रहते है। इन दिनों  स्टॉल भी लगा करते है जिसमे भिन्न भिन्न प्रकार की मिठाइयां व पकवान देखने को मिलते है। समुद्र तट के ठीक सामने कुछ दुरी पर स्थित स्नेेक द्वीप स्कूबा डाइविंग के लिए लोकप्रिय है।  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ